Motivational words in hindi दुखों का सामना करने में हिम्मत मिलेगी।
बेहतरीन Good Morning with Motivational Messageहेलो दोस्तों, आप सभी को मेरी तरफ से प्यार भरी Good Morning.
आज हम बात कर रहे है की चिन्ता किस बात की जो होना है। बह तो होकर ही रहना है। जो आता है और चला जाता है, उसमें चिन्ता किस बात की ? रात-दिन की तरह सुख-दुःख आते-जाते हैं। 
बालक जन्मता है तो सब बातों में सन्देह रहता है, पर मरने में कोई सन्देह नहीं । जो निःसन्देह बात है, उसे जान लो तो दुःख नहीं होगा । सच्ची बात को जान ले तो किस बात का दुःख है ? आप पढ़ रहे है Inspirational Love Good Morning Quotes
संयोगका वियोग जरूर। वियोग मुख्य है, संयोग मुख्य नहीं है ।
मनुष्य शरीर सत्संग के लिये मिला है । यहाँ जैसे सत्संग करने के लिये आये हैं, ऐसे ही मनुष्य जन्म में सत् का संग करने के लिये आये हैं, रहने के लिये नहीं । शरीर प्रतिक्षण मर रहा है ।
हम जी रहे हैं‒ यह वहम है ।
अगर आपको लगता है की ऊपर लिखे Motivational Words in Hindi सही है तो अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर करना मत भूलना।
|