Contact Information

Theodore Lowe, Ap #867-859
Sit Rd, Azusa New York

We're Available 24/ 7. Call Now.

एक छोटी सी बेहतरीन कहानी ( एक बार जरूर सुने ) - जिंदगी में दोस्ती का महत्त्व | moral hindi story

भारत के हर-एक पुत्र को इनकी तरह बनना चाहिए ! Best hindi story of shravan kumar

आदर्श अमीर लेकिन धीरज गरीब क्यों ⁉️ Best hindi Story with motivation

हेलो दोस्त क्या हाल है आपके, आशा करता हूं ठीक ही होंगे तो आज हम एक कहानी के माध्यम से जानेंगे की हमारा माइंड सेट हमारी जिंदगी, हमारे व्यक्तित्व के लिए कितना बहुमूल्य रोले प्ले करता है 

माइंडसेट में छोटा सा बदलाव हमारी पूरी लाइफ को बदल सकता है 

माइंडसेट का अर्थ अपने विचारो को एक रास्ता दिखाना। 

माइंडसेट में छोटा सा बदलाव एक इंसान को गरीब और एक इंसान को अमीर तक बना सकता है तो चलिए एक छोटे से मजेदार किस्से के जरिए अपने माइंड सेट की पावर को समझते हैं। 

एक गांव में दो बड़े ही गहरे दोस्त रहा करते थे एक का नाम था धीरज वह अपने नाम की तरह ही सभी काम में बड़ा धीरज का उपयोग किया करता था। 

और दूसरे का नाम था आदर्श उसे भी अपने नाम की तरह कुछ करने का जुनून था और दुनिया के सामने कुछ आदर्श प्रस्तुत करने में कुछ ना कुछ करता ही रहता था। लेकिन वह अपनी गरीबी से बड़े दुखी थे। 

तो उन्होंने एक दिन एक प्लान बनाया, एक योजना बनाई उसमें उन्होंने एक दूसरे से सलाह मशवरा करके कहा कि भाई हम ऐसे करते हैं एक कपड़ों की दुकान खोलते हैं

उसके गांव में पहले से ही कपडे की बहुत सी दुकाने थी। तो उनके गांव के थोड़ा सा आगे जाकर एक जंगली इलाका पढ़ता था आदिवासियों का, वः इलाका बहुत ठंडा होने की वजह से वह कोई दुकान नहीं करता था। तो उन्होंने वहा जाकर अपने कपड़ो का कारोबार करनी की सोची। 

तो उनमें से सबसे पहले धीरज उस गांव में गया कपड़ो का बिजनेस करने के लिए लेकिन 

जब उसने उस गांव के लोगों को देखा तो वह सोचने लगा कि अरे यह तो नंगे पुंगे रहते हैं और न ही उनके पास हमे देने के लिए धन है। यह कहां मेरे कपड़े खरीदेंगे दरअसल उसका माइंडसेट नेगेटिव हो गया था तो उस नेगेटिव मिंडसेट ने उसे काम करने से पहले ही काम न करने की सलाह दी। 

अब वह उस जगह दुकान खोलने की बजाय कुछ समय रुका और वापस अपने गांव आया और उसने आदर्श को वहा का हाल बताया।

जब आदर्श ने यह बात धीरज के मुख से सुनी तो उसके माइंडसेट ने कुछ अलग ही सोचा और वह चला गया अगले दिन बहुत सारे कपडे लेकर और

वहां जब उसने कपड़ों का व्यापार शुरू किया तो वहां के लोग पहले दिन तो बड़े आश्चर्य से भर गए कि यह क्या चीज है लेकिन जब आदर्श ने उन्हें कपड़ो के फायदों के बारे में बताया। 

की कैसे कपडे उनको सर्दिओ और ठण्ड से बचाएंगे।

तो वः लोग धीरे धीरे कर सभी कपड़े खरीदने लगे और उन लोगो के पास धन तो था नहीं तो आदिवासी लोग आदर्श को कपड़ो के बदले कोई सब्जियां दे जाता तो कोई जानवरो की खाल तो कोई वहा की बहुमूल्य जड़ी बुटिआ।  

आदर्श उन सभी वस्तुओ को लेकर गांव में बेच देता और उन वस्तुओ से अच्छा खासा मुनाफा कमाता। तो इस तरह से आदर्श देखते ही देखते दिन प्रतिदिन अमीर होता रहा लेकिन बेचारा

धीरज अपनी गलत माइंडसेट की वजह से वही का वही रहा तो मेरे दोस्त जिंदगी में कुछ भी करना बड़ा आसान है अगर आपका मिंडसेट पॉजिटिव है।  

नामुमकिन कुछ भी नहीं लेकिन हमारा जो माइंडसेट है 

वह एक तरह का हमारे आगे पर्दा फैला देता है ( कि हम यह नहीं कर सकते हम वः नहीं कर सकते ) अगर हम करेंगे तो हम उस काम में विफल हो जाएंगे 

लेकिन ऐसा नहीं मेरे दोस्त जब तक आप प्रयास नहीं करेंगे आपको कैसे पता लगेगा कि आप सफलता पाएंगे या विफलता 

और 
 
आपके माइंडसेट में छोटा सा चेंज आपके बिजनेस आपकी जिंदगी आपकी तरक्की को बिलकुल बदल सकता है एक नई दिशा दे सकता है 

तो मेरे दोस्त जिंदगी में अपने माइंड सेट को पॉजिटिव दिशा में लेकर जाए ना कि नेगेटिव



SHARE:

इतनी छोटी उम्र में ही खड़ा कर लिया करोड़ो का साम्राज्य।

अगर आप चाय के साथ करते है इस चीज का सेवन तो हो जाइये सावधान।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *