आज के दोर में सभी के पास स्मार्ट फोन है।अपने कई बार सुना या देखा होगा की स्मार्ट फ़ोन ब्लास्ट हो गया। या रात में साथ पड़े पड़े फट गया। क्या आप जानते है की ऐसा कियो होता है। यह मोबाइल का फटना हमारी कोन सी गलतियो की बजह से होता है।
बैटरी के फटने का मुख्य कारण है की। अगर आप जादा समय तक मोबाइल चला रहे हो तो अपने देखा होगा की आपका मोबाइल गर्म हो जाता है और वकायद आपको मेसेज भी आता है। की आपका मोबाइल का Temperature इतना है।
तो उस समय आपको अपना मोबाइल बंद कर देना चाहिए। जिससे मोबाइल फटने का खतरा टल जाता है। असल में जब आप एक साथ मोबाइल के बहुत सारे फंक्शन यूज़ करते हो तो multi processing की बजह से आपकी मोबाइल बैटरी गर्म हो जाती है।
दूसरा कारण - की आपने देखा होगा की कुछ समय बाद आपके मोबाइल की बैटरी फूल जाती है। जो की बैटरी के अंदर के chemical के decomposition की बजह से होता है। पर फिर भी लोग अपने मोबाइल की बैटरी को बदलते नही। जिससे बेटरी फटने का खतरा होता है।
तीसरा कारण - की जब आपके मोबाइल की बैटरी ख़राब हो जाती है। तो आप कोई भी लोकल बैटरी का प्रयोग करते हो। जो की आपके मोबाइल के लिए बहुत ही हानिकारक है। ऐसा करने से उस बैटरी के फटने का खतरा होता है। क्योकि उसकी पॉवर और मोबाइल की पॉवर में बहुत फर्क होता है।