Heart Attack का मुख्य कारण गलत जीवनशैली ओर हानिकारक खानपान है। आज के समय मे Heart Attack के कारण मारने वाले लोहा की तादात बहुत अधिक हो रही है।
क्या आप जानते है। कि Heart Attack होता क्या है। अगर नही, तो उसके बारे में जानते है।
जब हमारा खान पान गलत होता है। तो धमनियों (Arteries) के भीतर धीरे धीरे प्लैक जमने लग जाता है। प्लैक नसों को संकरा बना देता है, इससे ब्लड सर्कुलेशन होने में परेशानी आती है। यहां से हार्ट अटैक के खतरे की शुरूआत होती है। अगर ब्लड का जाना बिल्कुल न के बराबर हो जाये। तो उसे Heart Attack कहते है।