Contact Information

Theodore Lowe, Ap #867-859
Sit Rd, Azusa New York

We're Available 24/ 7. Call Now.

Amazing facts in hindi तो इस प्रकार आपमें समाया है पूरा ब्रह्माण्ड।

आपके शरीर की ऊर्जा का जन्म कहा से होता है।

तितली की बेहतरीन कहानी।

प्यार का आनन्द


एक तितली मायूस सी बैठी हुई थी पास ही से एक और तितली उड़ती हुई आई

उसे उदास देखकर रुक गई और बोली,क्या हुआ ? उदास क्यों इतनी लग रही हो ?


वह बोली मैं एक फूल के पास रोज जाती थी,हमारी आपस में बहुत दोस्ती थी,बड़ा प्रेम था,

पर अब उसके पास समय ही नहीं है मेरे लिए। वह तो बहुत व्यस्त हो गया है।


दूसरी तितली बोली वह व्यस्त हो गया है तो तेरे पास तो समय है न तू तो जा सकती है,तू गई क्या ?

मैं क्यों जाऊँ ? जब अब उसे मेरी ज़रूरत नहीं में क्यों जाऊँ ?

displayAds

तितली बोली पगली तू कैसे कह सकती है कि उसे तेरी ज़रूरत नहीं,अनुमान क्यों लगाती है ?

क्या पता वह तेरा ही उस भीड़ में इंतज़ार करता हो।


तितली के आँसू  निकल आए,उसने अपनी सखी को गले लगाया और गई अपने मित्र से मिलने।

फूल बोला...कहाँ रही इतने दिन,मेरा बिल्कुल मन नहीं लगा तुम्हारे बिन !! कहाँ थी तुम??


तितली मुस्कुराई और बोली कहीं नहीं रास्ता गुम हो गया था।

प्रेम लेने का मन करे तो प्रेम दे दो,किसी से बात करने का मन करे तो बात कर लो, दूसरे का इंतज़ार न करो। कुछ पता नहीं दूसरा भी इंतज़ार कर रहा हो।


प्रभु हमसे प्रेम करें, या हम प्रभु से पहले प्रेम करें,यह सोचने की बजाय उनसे पहले ही प्रेम करना प्रारम्भ कर दो।

उनके प्रेम के इंतज़ार में नहीं,क्या पता वो हमारा इंतजार कर रहे हो


जिंदगी जीने का कोई बहाना दे दे मुझ पागल को भी अपने चरणो मे ठिकाना दे दे 



SHARE:

Google Webmaster Tools की मद्दत से वेबसाइट को आसानी से करे रैंक।

Mahakaleshwar Mandir के अनोखे रहस्यों के बारे में जानते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *