Contact Information

Theodore Lowe, Ap #867-859
Sit Rd, Azusa New York

We're Available 24/ 7. Call Now.

बिजली का बिल देख युवक के उड़े होश, जानिए पूरा मामला।

एक झटके में कमाए 93 करोड़ रुपये।

Mehandipur balaji temple से भागता है भूतों का साया।

तो चलिए जानते है Mehandipur Balaji के बारे में।

Mehandipur Balaji Temple में ठीक होती हैं भूत-प्रेत सें संबंधित समस्या। मगर क्या आपको पता है ये लोग जो भूत-प्रेत सें संबंधित समस्या लाते है वे कभी अपने संग बालाजी का प्रसाद नहीं ले जाते है जाने किस वजह से साथ नहीं ले जा सकते मंदिर का प्रसाद राजस्थान के दौसा जिला में स्थित हनुमान जी का मंदिर, जो कि Mehndipur Bala Ji नाम से प्रचलित है।

mehandipur balaji temple

यह दो पहाड़ियों के बीच बना हुआ है, जिसकी लोगों में काफी मान्यता है। लेकिन यहां भक्ति के अलावा अंधविश्वास भी देखने को मिलता है। क्योंकि लोगों का कहना है कि बालाजी मंदिर में ऊपरी हवाओं, दुष्ट आत्माओं और भूत-प्रेतों से भी छुटकारा मिलता है।

मंदिर के पास भोग भंडार बालाजी नामक दुकान पर प्रसाद बेचने वाले जितेंद्र ने बताया कि यहां कई लोग ऐसे आते हैं, जिनपर भूत-प्रेत का साया होता है। जितेंद्र के अनुसार यह सचमुच भूत बाधा है या नहीं, लोग यूं ही ऐसा करते हैं आदि कुछ पता नहीं।

वहीं एक अन्य स्थानीय दुकानदार सुरेश ने कहा

"लोगों में भूतों की आत्मा आने की बात बिल्कुल सही है और लोग यहां आकर बिल्कुल ठीक हो जाते हैं। यहां 4-5 दिनों में असर दिखने लगता है। मैं गारंटी देता हूं कि यहां आकर हर तरह का भूत, ऊपरी हवा का प्रकोप ठीक हो जाता है”।

लेकिन मंदिर से प्रसाद घर ले जाने पर कहा जाता है कि "यहां से प्रसाद के साथ ही भूत-प्रेत का साया भी साथ जाने का डर रहता है, इसलिए यहां से भोग लगा हुआ प्रसाद लोग घर नहीं ले जाते।

"जाने-माने मनोचिकित्सक डॉ. समीर पारिख के मुताबिक "ज्यादातर मामलों की वजह मानसिक बीमारी होती है, साथ ही अलग-अलग मामले में सभी लोग अलग तरह से देखते और समझते हैं।

videoLinkYoutube

डॉ समीर ने बताया कि "ऐसा केमिकल इम्बेरेस के कारण होता है, जो हमारे नियंत्रण में नहीं होता।

ये एक हिस्सा है, दूसरा हिस्सा है कि हम-आप जिस बैगग्राउंड से हैं, कल्चर से हैं, आपके आसपास के सोशल नेटवर्क है।

उन लोगों के अंदर अगर कोई मजबूत विश्वास होता है तो आपके अंदर भी वहीं विश्वास आने की टेंडेंसी बढ़ जाती है।"

तो ये था एक Temples in India का रहस्य। अगर अच्छा लगा तो शेयर जरूर करना। 



SHARE:

इन Benefits of Lemon Tea को जान चोंक जाओगे।

क्या आप अपने मन को जानते हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *