Interesting facts about india - 1 लाख रुपये और जिंदगी भर मुफ़्त खाना।
आज बात करेंगे Tapasya paratha junction rohtak के बारे में। नमस्कार दोस्तों , आपके लिए बहुत ही ख़ुशी की बात लेकर आये है। अब आप कमा सकते है। 1 लाख रूपया और जिंदगी भर के लिए बिलकुल मुफ़्त भोजन। जी हा, दोस्तों यह बिलकुल सही है।
इसके लिए आपको बस एक छोटी सी शर्त पुरी करनी होगी। इसे पूरा करने के बाद आप बन जायेगे लाखपती और जिंदगी भर बिल्कुल मुफ़्त खाना। दोस्तों यह शर्त है। की आपको 50 मिनट के अंदर तीन परांठे खाने है। 
अगर आपको यह सुनने में तो बहुत आसान सी शर्त लग रही है। तो थोडा ठहरिये, आपको पूरी बात का पता लग जायेगा। असल में हरियाणा के रोहतक शहर में एक एक ढाबा है। जिसके मालिक ने यह अजीबो गरीब शर्त रखी है। इस ढाबे का नाम है Tapasya paratha junction जो की रोहतक के दिल्ली बाईपास पर स्थित है। उस ढाबे के मालिक ने यह घोषणा की है। अगर कोई उसने ढाबे के तीन परांठों को 50 मिनट के भीतर खा जाये। तो वो उस व्यक्ति को एक लाख तक का कैश, 1 लाख की insurance और जिंदगी भर फ्री में खाना देगे।
इस चुनोती को पूरा करने के लिए कई लोगो ने प्रयास किया है। लेकिन अभी तक सिर्फ दो ब्यक्ति ही इस चुनितो को पूरा कर सके है। जो की रोहतक के Ashwani और मध्यप्रदेश के Mharaj नाम के ब्यक्ति है। और इन्हें शर्त के मुताबिक 1 लाख रुपये और जीवन भर मुफ़्त में खाना दिया गया है। 
तपस्या ढाबे के मालिक मुकेश गहलाबत है। उन्होंने अपने ढाबे का नाम अपनी बेटी के नाम पर रखा है। इस ढाबे में बनाये जाने वाले परांठे की बात करे तो इसका बजन 1200 ग्राम है। और लंबाई में लगभग 2 फिट का है। ढाबे के मालिक मुकेश ने बताया की मध्प्रदेश के महाराज ने 50 मिनट में 4 परांठे खाये है।
और रोहतक के अश्वनी ने 3 परांठे खाकर इनाम जीता है। वो पिछले 1 साल से अश्वनी को फ्री में खाना खिला रहे है। और उसके बाद अभी तक कोई भी विजेता नही हुआ। तो दोस्तों किसका इंतजार है। आजमाओ अपने पेट की शक्ति। तो ये थी Tapasya paratha की अद्भुत शर्त।
|