Contact Information

Theodore Lowe, Ap #867-859
Sit Rd, Azusa New York

We're Available 24/ 7. Call Now.

AK-47 बंदूख के बारे में कुछ मज़ेदार बाते।

भारत के प्रसिद्ध नगरो के भूगोलिक उपनाम।

बिजली का बिल देख युवक के उड़े होश, जानिए पूरा मामला।

दोस्तों आप और हम सभी बिजली का इस्तेमाल तो करते ही है। अगर बिजली का इस्तेमाल हो रहा है। तो इस्तेमाल के मुताबिक उसका Electricity Bill आना भी जायज है। अगर आपका बिल हजारो लाखो में नही, करोड़ो में आये। तो आप क्या करेगे? तो चलिए ऐसे हो अनोखे केस के बारे में जानते है। इसके पीछे के सच के बारे में जानते है। 

दरअसल, उत्तर प्रदेश के कन्नौज में निवास करने वाले अब्दुल बासित का हजार लाख रुपए नहीं बल्कि 23 करोड़ 71 लाख का बिल भेज दिया।

bill
रिपोर्ट के अनुसार, कन्नौज के अब्दुल 2 किलोवाट की क्षमता पर चलने वाले इस सामान्य घर की बिजली का कुल 178 यूनिट खपत थी। किन्तु इस शख्स के बिल में 23,67,71,524 रुपए अमाउंट था।

इस बिल को देखकर शख्स अब अपनी इस समस्या का समाधान निकालने हेतु काफी भाग दौड़ कर रहे हैं। व्यक्ति ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें पूरे यूपी का बिल भेज दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि, 'यदि मैं अपनी पूरी जिंदगी भी कमाऊं तो भी इतने पैसे कभी नहीं चुका पाऊंगा।’ एक्जीक्यूटिव इंजीनियर शादाब अहमद के मुताबिक, पहले बिल की जांच की जाएगी, तत्पश्चात ही शख्स से पैसे लिए जाएंगे।

bil

उन्होंने बताया कि, ‘रीडिंग में कुछ गलतियों की वजह से ऐसे बिल जेनरेट हो रहे हैं। इसे बदलकर फिर से मीटर की रीडिंग ली जाएगी। यदि बिल सही निकलता है, तभी उपभोक्ता से पैसे लिए जाएंगे। 

वहीं, मामला समक्ष आने के पश्चात अधिकारी अब कार्रवाई की बात कह रहे हैं। पीड़ित की मांग है कि बिजली विभाग की असावधानी है, विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

तो दोस्तों कैसी लगी यह  Electricity Bill की खबर !!! अगर पसंद आई तो इसे आगे शेयर करना मत भूलियेगा।



SHARE:

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 4 बूट बिके 4 करोड़ के।

सेठ धनीलाल, अपने पुत्र से इतना परेशान क्यो था? || Best hindi Story with motivation

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *