तो इस तरह चीन ने कोरोना पर किया काबू।
दोस्तों, आज के समय में हम बहुत ही मुश्किल भरे दौर से गुजर रहे है। जी हाँ, हम बात कर रहे है। Covid 19 के बारे में। ये बीमारी दिसंबर में चीन से शुरू होकर। दुनिया के कोने-कोने में जा चुकी है। इस बीमारी ने अभी तक लाखो लोगो को अपनी चपेट में ले लिए है। और कई हजार लोगो की मृत्यु भी हो चुकी है।
पर दोस्तों एक बात गौर करने की है। की जो देश इस बीमारी से सबसे ज्यादा और सबसे पहले प्रभावहित हुआ। आज वहा उस बीमारी के लक्षण बहुत कम देखने को मिल रहे है। तो ऐसा क्या कर दिया चीन ने की जिससे इस बीमारी की रफ़्तार एक दम से बहुत ही कम हो गयी। 
तो चलिए ऐसे 2 तरीको के बारे में जानते है। जिससे चीन के लोगो की जिंदगी दोबारा पटरी पर आ गयी। पहला तरीका है : Lockdown or Social Distancing इसमें दोस्तों चीन की सरकार ने लोगो को अपने ही घरो में कैद रहने के लिए कहा था और किसी से मिलने के लिए सख्त मना किया था। जिससे ये वायरस किसी ओर वियक्ति को अपना शिकार न बना सके।
दूसरा तरीका है : मोबाइल ट्रैकिंग दोस्तों, चीन की सरकार ने एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन बनाई है। जिसके माद्यम से आप जान सकते है। की क्या आपके नजदीक कोई कोरोना का patient है। अगर कोई कोरोना का मरीज आपके नजदीन होगा। तो मोबाइल अलर्ट आ जायेगा। जिसके माध्यम से पता लगा के आप उस जगह से दूर जा सकते है। यह अलर्ट 3 केटेगरी में है।
ग्रीन : अगर यह रंग दिखाई दे तो इसका मतलब कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति आपके आस-पास नहीं। पीला : इसका मतलब कोरोना संक्रमित व्यक्ति आपके पास ही है। लाल : इसका मतलब कोरोना संक्रमित व्यक्ति आपके बहुत पास है। और इससे आपको कोरोना संक्रमित का सबसे अधिक खतरा है।
तो दोस्तों, इन तरीको से चीन ने कोरोना के संक्रमण पर रोक लगाई। इसे देखते हुए कई देश भी इसी कार्य प्रणाली पर काम कर रहे है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को बताना मत भूलना !!!
|