दो शेर थे। एक जवान और एक बूढ़ा। दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती थी।
दोनों में एक दिन कुछ गलत फेहमी हो गयी। दोनों एक दूसरे के दुश्मन हो गए।
एक दिन बूढ़े शेर को २५-३० कुत्तो ने घेर लिया और कांटना शुरू किआ। तब वहां वो जवान शेर आया और ऐसा दहाड़ा की सारे कुत्ते वहां से भाग गए। और जवान शेर वह से चला गया।
आप पढ़ रहे है Hindi Kahani
ये सब देख रहे दूसरे शेर ने जवान शेर से पूछा की तुम एक दूसरे से बात भी नहीं करते हो तो उसे बचाया क्यों ?
तब जवान शेर ने कहा आपस में नाराजगी भले ही हो लेकिन समाज में ऐसी कमजोरी नहीं होनी चाहिए की कुत्ते भी उसका फायदा उठा ले।
अर्थ बहुत गहरे हैं
ऐसी ही Achi Achi Kahaniya पड़ने के लिए फॉलो जरूर करना।